*40 mm गिट्टी से बन रहा रिटर्निग वाल,मामला कैलाशपुर ग्राम पंचायत का*
सोनहत/कोरिया 22 सितम्बर -9AM ब्रेक :– विकासखण्ड मुख्यालय के बहुचर्चित ग्राम पंचायत कैलाशपुर जहाँ हाल ही घटिया निर्माण कार्य को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नाली तोड़ने से लेकर अन्य कार्यवाही करते हुए तकनीकि सहायक,से लेकर एस डी ओ आदि निपट चुके हैं वही लगभग 18 लाख के रिटर्निग वाल निर्माण ,राजेश यादव ओरगईं घर के पास हों रहे में व्यापक अनियमितता किये जाने का मामला सामने आ रहा है जिओ ट्रेक से मिले फुटेज के तहत उक्त निर्माण कार्य बाकायदा पंचायत में पुनः ठेकेदारी प्रथा से सन्चालित होकर 40 MM गिट्टी जंगल के हैंड ब्रोक का खुला इस्तेलाल हो रहा है, जबकि रिटर्निग वाल के बेड का निर्माण पहले हो चुका है,साथ ही आसपास ग्रामीणों ने बताया कि सरिया भी कामचलाऊ,निर्माण भी अअनुपातिक स्तर से विभागीय मिली भगत से जारी है।
ग्रामीणों के अनुसार सम्बन्धित स्थल में रिटर्निंग वाल बनाने का कोई साइड भी फिलहाल नही फिर भी विकास के दलाल बिना कहे विकास करने आमादा हो गए है। सम्बन्धित एस ए डी ओ RES से मामले से त्वरित हो रहे घटिया निर्माण पर उचित पहल किये जाने मांग किया है।कार्यवाही के अभाव में लिखित आवेदन जिला प्रशासन को दिया जाना प्रस्तावित किया है। शेष रिटर्निग वाल की कहानी ग्रामीणों की जुबानी मंगलवार को हरिभूमि न्यूज में।