*कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वाधान में श्री जितेंद्र गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी का भव्य सम्मान*
कोरिया बैकुंठपुर :__ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, कोरिया के तत्वाधान में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता जी के सम्मान में एक गरिमामय समारोह का आयोजन सर्किट हाउस, बैकुंठपुर (कोरिया) में किया गया।
कार्यक्रम में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं फेडरेशन से सम्बद्ध संगठनों सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराते हुए श्री गुप्ता जी के सेवाकाल की सराहना की।

स्थानांतरण को शासकीय प्रक्रिया बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी का यह दायित्व होता है कि वह नियमों का पालन करे, किंतु जब कोई अधिकारी अपने कार्यकुशलता, विनम्रता और व्यवहार से सभी के हृदय में अमिट छाप छोड़ जाता है, तो उसकी विदाई केवल एक औपचारिकता नहीं रह जाती, बल्कि एक भावनात्मक क्षण बन जाती है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि श्री जितेंद्र गुप्ता जी ने अपने कार्यकाल में जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वह न केवल अनुकरणीय है, बल्कि प्रेरणादायी भी है। आपने सिद्ध किया कि —
ज़मीन पर खड़ा रहकर भी जो हरा है,
उसी की जड़ें गहरी हैं,
वही सर्वाधिक प्यार से भरा है। उनके नेतृत्व में शिक्षा विभाग में कार्य का वातावरण सहयोग, अनुशासन और आत्मीयता का संगम बना। सरकारी कार्यों में आपकी पारदर्शिता, संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना ने सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में यह भावना व्यक्त की गई कि श्री गुप्ता जी केवल एक अधिकारी नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक, मित्र और सच्चे प्रेरक के रूप में सभी के हृदय में बसे रहेंगे।
अंत में, उपस्थित जनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनका अगला कार्यस्थल और भी अधिक सफलता, सम्मान और संतोष लेकर आए।
