*गोंगपा ने SDM सोनहत को सौंपा ज्ञापन :: मामला प्रदेश सचिव (अ. स.प्रकोष्ठ) महेंद्र सिंह राणा से नाली निर्माण न होने विषयक CEO सोनहत द्वारा किये गए अभद्र व्यवहार का*
कोरिया/सोनहत – जिले के जनपद पंचायत सोनहत में दिनांक/07/2024 दिन बुधवार को समय करीब 2:00 बजे महेन्द्र सिंह राणा (प्रदेश सचिव अल्प संख्यक मोर्चा) निवासी ग्राम सोनहत अपने वार्ड में एक वर्ष पूर्व स्वीकृत नाली जिसका कार्य प्रारंभ करने के बाद बंद कर दिया गया के सम्बंध में जनपद पंचायत सोनहत के सी.ई. ओ मनोज जगत के कक्ष में बात करने गये कि नाली काम शुरु होने के बाद फिर से बंद क्यों कर गया तो इतने में सी ई ओ साहब भड़क गये और कहने लगे की मेरे पास इसी काम के लिए टाईम है क्या कि बार-बार सुनते रहूंगा , जाओ दे दो पेपर वालों को जो उखाड़ना है उखाड़ लेना मेरा घंटा कुछ नहीं होने वाला है, घटना के वक्त सी.ई.ओ साहब के चेम्बर में दो तीन लोग और भी बैठे थे,
घटना की शिकायत महेन्द्र सिंह राणा के द्वारा पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दी गयी. पार्टी के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी के साथ किये गये सी ई ओ के द्वारा व्यवहार से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लाक सोनहत, जिला प प्रदेश के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है, पार्टी, ने जनपद सी.ई.ओ. के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है एवं कार्यवाही की मांग की है।
शिकायत पर 15 दिवस के अन्दर उच्चस्तीय विभागीय जाँच कर कार्यवाही करने का ज्ञापन कोरिया कलेक्टर के नाम एस डी एम सोनहत को सौंपा है कार्यवाही न होने की दशा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लाक सोनहत जिला व प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेगी।
मामले की शिकायत एस डी एम साहब के माध्यम से कलेक्टर महोदय को की गयी है सी ई ओ जनपद को तत्काल पद से हटाया जाये और सार्वजानिक रूप से माफ़ी भी मांगनी चाहिए।कार्यवाही नहीं होने की दिशा में पार्टी के द्वारा आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
ब्लॉक अध्यक्ष संजय प्रताप सिंह (गोंगपा)