*भाजपा मंडल कार्य समिति बैठक में उरांव पारा में साल भर से स्वीकृत सी सी सड़क नही बनाये जाने का मामला उछला*

0
Spread the love

सोनहत 28 जुलाई:– मुख्यालय ग्राम पंचायत सोनहत के आदिवासी गरीब परिवारों के बसाहट का उरांव पारा में बीते साल भर से स्वीकृत हुए सी सी सड़क के नही बनने का मामला प्रकाश में आया है।  आज 28 जुलाई को मुख्यालय सोनहत में भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक सामुदायिक भवन में आहुत रही ,बैठक में पार्टीगत कार्यवाही सपन्न किये जाने के बाद सम्बन्धित पारा के ग्रामीणों ने  बैठक में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय कृष्ण बिहारी जायसवाल जी से सम्बंधित पारा में सी सी रोड स्वीकृति बाद नही बनाये जाने से ग्राम परिवारों को आवागमन में हो रही असुविधा को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया है।जिला अध्यक्ष द्वारा मामले पर त्वरित पहल करते हुए जनपद सी ईओ से चर्चा कर वार्ड वासियों को हो रही दिक्कत से निजात शीघ्र दिलाने कहा है, आवेदन देने में  सोनहत उरांव पारा के ग्रामजन मौजूद रहे।         आवेदन देने के बाद उरांव पारा के रहवासियों को आश जगी है कि शायद उनकी फरियाद अब रंग लाएगी और उनकी प्रतीक्षित सी सी सड़क बन जाएगी।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *