*माइंस के अंदर हादसा, ठेका मजदूर घायल, अपोलो में इलाज जारी।*

0
Spread the love

माइंस के अंदर हादसा, ठेका मजदूर घायल, अपोलो में इलाज जारी।
चरचा माइन आरओ की घटना, सुरक्षा नियमों में अनदेखी का लगा आरोप
चरचा कॉलरी। खदान के भीतर काम करने के दौरान घटित खान दुर्घटना में टीएमसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एक ठेका मजदूर गंभीर रूप घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए रिजनल अस्पताल चरचा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल ठेका मजदूर को बेहतर उपचार के लिए अपोलो हास्पिटल बिलासपुर रिफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के चरचा माइन आरओ के चरचा वेस्ट खदान के 95 पेनल में टीएमसी प्राइवेट कंपनी ठेका के माध्यम से कोयला उत्पादन किया जा रहा है। इसमें एसईसीएल कर्मचारियों केसाथ-साथ ठेका मजदूर भी कार्यरत हैं। इसी दरमियान प्रथम पल्ली में कार्यरत टेंगनी निवासी ठेका मजदूर विकास कुमार व अन्य साथी मौजूद रहे। कार्य के दौरान मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे के बीच पत्थर का टुकड़ा गिरने से ठेका कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पश्चात अन्य कामगारों की मदद् से घायल को बाहर लाया गया और उपचार के लिए रीजनल हॉस्पिटल चरचा ले जाया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार कर घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के लिए रिफर किया गया, जहां उसका उपचार डॉक्टरों की निगरानी में जारी है।

पूर्व में एक कर्मी की हुई थी मौत
जानकारी के अनुसार इस घटना के पूर्व में भी खदान के भीतर घटित दुर्घटना में एक ठेका कर्मी की मौत हो चुकी है, बावजूद इसके खदान में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। जानकारी के अनुसार हाल में घटित दुर्घटना के पूर्व टीएमसी प्राइवेट कंपनी का एक ठेका मजदूर दंस कुमार निवासी चिरमिरी खान के भीतर कार्य करने के दौरान साइड फाल गिरने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया था, बाद में उसकी मौत हो गई थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *