* उत्साही माहौल में धूमधाम से देवी प्रतिमाओं का विसर्जन*
सोनहत 24 अक्टूबर:— विजयदशमी के पावन अवसर पर विगत नौ दिनों से चले आ रहे मातारानी के पूजा ,हवन,अनुष्ठान हेतु विराजित सार्वजनिक पण्डलों में देवी प्रतिमाओं का आज शुभ मुहूर्त में विसर्जन बड़े धूमधाम के साथ देवी भक्तों ,श्रद्धालुओं द्वारा करने पूरे शाम तक आयोजन जारी रहा।विसर्जन आयोजन 3 बजे दिन से मजार चौक ,एवम फारेस्ट कालोनी द्वारा गाजे बाजे के साथ जसगीत ,देवी भक्ति गीत गाते हुए मुख्यमार्ग से उपरपारा तक सजे वाहनों में किया गया।आयोजन में स्थानीय ग्रामजन,श्रद्धलुओं, छोटे बच्चे परिवार सहित माता बहने भारी संख्या में पूरे उत्साह से शामिल रहे।