*भारी बारिश पानी के बीच नाली निर्माण कार्य शुरू: वार्डवासियों ने ली राहत की सांस–मामला ग्राम पंचायत सोनहत का**

0
Spread the love
  1. सोनहत 2 अगस्त–मुख्यालय पंचायत के वार्ड नम्बर 11 में विगत लम्बे समय से प्रतीक्षित नाली निर्माण –कमला छात्रावास से महेंद्र सिंह राणा के घर तक का कार्य 2 अगस्त को बारिश पानी के अव्ववस्थित मौसम में सम्बन्धित तंत्र द्वारा जनपद सी ई ओ के निर्देश में शुरू किया गया।मिली जानकारी के अनुसार सम्बन्धित स्थल पर नाली बनाने जेसीबी द्वारा खुदाई कार्य शुरू कर दिया गया है,नाली कार्य आरम्भ होने से सम्बन्धित वार्डवासियों ने राहत लेते कहा कि देर से सही पर कार्य आरम्भ हुआ,जाहिर है खुशी  की बात है।

ज्ञात हो कि सम्बन्धित स्थल का नाली निर्माण नही होना ,हालिया दिनो मे बड़ा मसला बन गया था, जिसे लेकर आये दिन मुख्यालय में चर्चा का बाजार अपने शवाब पर आ गया था।जिसे लेकर सम्बन्धित तंत्र से आला आफिसर तक आये दिन वार्डवासियों के कोपभाजन के जद में आते रहे ,अब कार्य आरम्भ होते ही नाली निर्माण न होने से उपजे असन्तोष के मामले का पटाक्षेप होना लगभग तय माना जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *