*सबेरे से लम्बी लाइने, मतदान करने भारी उत्साह*
सोनहत 17 नवम्बर: खण्ड स्तर पर विभिन्न मतदान केंद्रों में सबेरे 8 बजे से मतदान करने लोग पहुंचते नजर आए,आलम है कि कुछ ही देर बाद मतदान केंद्रों में लम्बी लाइने नजर आने लगीं।मुख्यालय से लेकर अन्य मतदान बोडर,पुसला एवम अन्य मतदान केंद्रों में लम्बी लाइनें मतदान आरम्भ के कुछ देर बाद से लगती नजर आती रही।