*शारदीय नवरात्रि पूजन आरम्भ,ऊपर पारा फारेस्ट कालोनी,मजार चौक में विराज रही माता*
सोनहत:–15 अक्टूबर– मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामों में आज 15 अक्टूबर को नवरात्री पर्व आरम्भ होने के साथ धार्मिक,भक्तिभाव के विभिन्न आयोजनों का दौर जारी हो गया है। मुख्यालय स्तर पर फारेस्ट कालोनी ऊपर पारा एवम मजार चौक में देवी स्थापना को लेकर पूरी तैयारी लगभग पूर्ण कर लिया गया है। पूजन आयोजक मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार विद्वान पुरोहितों के मार्गदर्शन में शुभ मुहूर्त में कलश स्थापन,देवी स्थापना, ज्योति प्रज्ज्वलन कार्य को अंतिम रूप देने पूरे भक्त ,श्रद्धालु जुट गए है।
सज गया दरबार- मुख्यालय मजार चौक एवम फारेस्ट कालोनी में देवी पूजन स्थल से लेकर पूरे आसपास चौक को रंगारंग सजावटी लुक से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।सजावटी लुक का नजारा लेने भक्तों सहित आसपास परिवारजन आ जाकर पूरे पूजन पंडाल का दर्शन लाभ लेने सबेरे से आवाजाही जारी है।