*मानदेय पाने तरस रहे नौगईं पंचायत पदाधिकारी*
सोनहत कोरिया 16 सितम्बर 2025। विकासखंड के ग्राम पंचायत नौगईं पंचायत के पदाधिकारियों को प्रशासन स्तर से 04 माह का मानदेय जारी होने के बाद भी अभी तक पंचायत पदाधिकारी मानदेय पाने के लिए तरस रहे हैं। विभिन्न पंचायतों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग सभी पंचायतों में पंचायत के पदाधिकारियों को मानदेय का भुगतान किया जा सका है परन्तु कथित पंचायत के पदाधिकारियों को मानदेय नहीं देना समझ से परे है। संबंधित अव्यवस्था पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पंच संघ के अध्यक्ष प्रेमसागर तिवारी ने नौगईं पंचायत पदाधिकारियों को मानदेय देने की मांग जनपद के सी ई ओ से किया है।उक्त संबद्ध में ग्राम पंचायत सचिव नौगई द्वारा समय नहीं होने की बात कह टालमटोल किया जाना चिंता का विषय बन गया है।
