*जनपद सीईओ सोनहत द्वारा स्थानीय पत्रकारों को किए स्तरहीन टिप्पणी को लेकर उपजा आक्रोश :- 27 JULY को निंदा प्रस्ताव होगा पारित*
सोनहत 26 जुलाई:–मुख्यालय ग्राम पंचायत द्वारा राशि आहरण कर लिए जाने के बाद नाली निर्माण नही होने पर प्रकाशित समाचार पर को लेकर प्रदेश महासचिव गोंगपा महेंद्र सिंह राणा से स्थानीय पत्रकारों के सम्बंध में किये गए स्तरहीन टिप्पणी से आक्रोशित एवम उद्वेलित स्थानीय पत्रकार समुदाय द्वारा कल विशेष बैठक करते हुए जनपद ceo के खिलाफ निंदा प्रस्ताव 27 जुलाई को पारित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। आहूत बैठक स्थल , एवम समय की जानकारी पृथक से सभी सम्मानिय पत्रकार बन्धुओं को अवगत किया जावेगा।
अस्तु सूचना सादर प्रेषित।
प्रतिलिपि:— माननीय अध्यक्ष महोदय प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया को सादर सूचना अग्रेषित।