*ट्यूबलेस की तरह अब सरिया लेस बनेंगे नाली,पुल, पुलिया??*
सोनहत 23 जुलाई :— (फनी न्यूज)
विकास जारी होने के साथ साथ उसके अपग्रेडेशन की आवश्यकता भी होनी लाजिम है,अमूमन देखिए पहले टायर के साथ ट्यूब हुआ करते थे,जो विकास की गति में ट्यूब लेस हो गए, 6 जी वर्जन में पेट्रोल इंजन कर्बुरेटर लेस हो गए, आगे एप्पल फोन के स्मार्ट वर्सन में चार्जर कार्डलेस हो गए,दाग न लगे इसी से बर्तन भी स्टेनलेस हो गए,इनके आलावा न जाने कहाँ कहाँ क्या क्या लेस हो रहे, इसी तर्ज पर अब यदि सोनहत के प्रगतिशील पंचायत कैलाशपुर में ये प्रयोग पुल , नाली,निर्माण को सरिया लेस करने की कवायद ख्यातिलब्ध निर्माण कर्ता करने कोशिश कर दिए हैं तो मेरे ख्याल से कोई हर्ज नहीं,Discleamer This news only for inter tritment,and funy mood ,